खटीमा: स्वास्थ्य कर्मियों ने दिया धरना, दो माह से नहीं मिला वेतन

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

खटीमा, अमृत विचार। दो माह का वेतन न मिलने से आक्रोशित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र व उप केंद्र के कर्मियों का आक्रोश नागरिक अस्पताल में बुधवार को भी फूटा। इससे टीकाकरण कार्य में प्रभावित रहा। इस बीच खटीमा विधायक भुवन चंद्र कापड़ी ने धरना स्थल पहुंचकर मांगों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों से वार्ता की।

साथ कर्मचारियों का समर्थन किया। बता दें कि दो माह के वेतन की मांग को लेकर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उपकेंद्र के कर्मी आंदोलनरत हैं। बताया गया कि कर्मियों को माह मार्च व अप्रेल का वेतन नहीं मिल पाया है।

 बुधवार को भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में दो घंटे का तथा एएनएम द्वारा पूर्ण कार्य बहिष्कार जारी रहा। इस मौके पर कौशल्या बोरा, गंगा जोशी, वीणा जोशी, डॉ. जेके. पंत, डॉ. कोमल गुप्ता, ममता प्रजापति, लखविंदर सिंह, पुष्कर सिंह धामी, जवाहर राणा, कामिल खान आदि समेत अनेक स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।