हमले के करीब नौ महीने बाद सामने आए मशहूर लेखक Salman Rushdie, बोले- 'मेरा पेन अमेरिका से लंबा नाता...'

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

न्यूयॉर्क। नौ महीने पहले जानलेवा हमले में बाल-बाल बचे सलमान रुश्दी पहली बार सार्वजनिक रूप से सामने आए। वह साहित्यिक और स्वतंत्र अभिव्यक्ति संगठन ‘पेन अमेरिका’ के वार्षिक कार्यक्रम में बृहस्पतिवार को शामिल हुए। वह इस संगठन के अध्यक्ष रह चुके हैं। गहरे रंग की जैकेट और उससे मेल खाती पैंट पहने रुश्दी ने कहा, ‘‘मुझे काफी अच्छा लगा। मेरा पेन अमेरिका से लंबा नाता है और मैं लेखकों तथा किताबों में दिलचस्पी रखने वाले लोगों के बीच आकर बहुत खुश हूं।’’ 

रुश्दी (75) गाला में शामिल हुए जहां सैकड़ों लेखक और अन्य पेन सदस्य भी उपस्थित थे। पिछले साल अगस्त में रुश्दी पश्चिमी न्यूयॉर्क में एक गैर लाभकारी शिक्षण केंद्र शैटेक्वा इंस्टीट्यूशन में उपस्थित हुए थे जब एक युवक ने उन पर चाकू से हमला कर दिया था। 

हमले में रुश्दी को कई चोटें आयी थीं। उनकी दायीं आंख की रोशनी चली गयी तथा उन्हें लिखने में दिक्कत भी होती है। ईरान के पूर्व सर्वोच्च नेता अयातुल्ला रुहोल्ला खोमेनी ने 1989 में रुश्दी के उपन्यास ‘‘द सैटनिक वर्स’’ में कथित ईशनिंदा के लिए उनकी मौत का फतवा जारी किया था जिसके बाद प्रसिद्ध लेखक को वर्षों तक छिपकर रहना पड़ा था। 

ये भी पढ़ें:- Pakistan: इमरान खान को तीन मामलों में मिली जमानत, बोले- 'आखिरी गेंद तक लड़ूंगा...'

संबंधित समाचार