पंंतनगर: 24 वर्षीय युवक ने हल्दी स्थित न्यू बिल्डिंग के कमरा नंबर एच 222 में लगाई फांसी

पंंतनगर: 24 वर्षीय युवक ने हल्दी स्थित न्यू बिल्डिंग के कमरा नंबर एच 222 में लगाई फांसी

रुद्रपुर, अमृत विचार। पंतनगर थाना इलाके के रहने वाले व्यक्ति ने अज्ञात कारणों के चलते फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटना की जानकारी ली और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस आत्महत्या के कारणों को जानने का प्रयास कर रही है।

जानकारी के अनुसार शुक्रवार की सुबह पांच बजे के करीब डायल 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि पंतनगर थाने के पीछे हल्दी के रहने वाले एक व्यक्ति का शव लटका हुआ है। सूचना मिलते ही कोतवाल राजेंद्र सिंह डांगी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और प्रारंभिक जांच में पाया कि बिशनपुरा थाना जिला कुशीनगर यूपी के रहने वाले 24 वर्षीय युवक ने हल्दी स्थित न्यू बिल्डिंग के कमरा नंबर एच 222 में पंखे की कुंडी में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली है।

पुलिस ने शव को नीचे उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बताया जा रहा है कि युवक शादीशुदा था और पत्नी के साथ रहता था। कुछ माह पहले ही उसकी शादी हुई थी। कोतवाल राजेंद्र सिंह डांगी ने बताया कि पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी।

Post Comment

Comment List

Advertisement