Pithoragarh News : अधिकारी संघ के उपाध्यक्ष बनें जेपी पांडेय, 99 वोटों से प्रतिद्वंद्वी को दी शिकस्त

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

पिथौरागढ़, अमृत विचार। ओएनजीसी देहरादून में वरिष्ठ राजभाषा अधिकारी जय प्रकाश पांडेय ने अधिकारी संघ चुनाव में अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 99 वोटों से पराजित कर उपाध्यक्ष पद पर जीत हासिल की है। वे इससे पहले ओएनजीसी असम जोरहाट में सचिव भी रह चुके हैं। यह उनकी लगातार दूसरी जीत थी।

पिथौरागढ़ जिले के तिलढुगरी वार्ड निवासी जय प्रकाश पाण्डेय की माता विमला पांडेय और पिता टीकाराम पांडेय सेवानिवृत्त शिक्षक हैं। हाल ही में 'पत्रकार श्री' से सम्मानित जेपी पांडेय इससे पूर्व किरोड़ीमल महाविद्यालय, दिल्ली विश्वविद्यालय में भी छात्र संघ सचिव रहे हैं। 

उनकी आरंभिक शिक्षा विवेकानंद विद्या मंदिर पिथौरागढ़ से हुई है। इन्होंने बीए, एमए.एमफिल और एलएलबी की पढ़ाई दिल्ली विवि से पूरी की है। उनकी इस सफलता पर संपूर्ण नगर वासियों और विद्यालय परिवार ने हर्ष जताया है।

संबंधित समाचार