बाजपुर: अतिक्रमण न हटाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन 

बाजपुर: अतिक्रमण न हटाने की मांग को लेकर दिया ज्ञापन 

बाजपुर, अमृत विचार। नहर किनारे अतिक्रमण चिह्नित होते ही शहर से लेकर गांव तक हड़कंप मचा हुआ है। अतिक्रमण की जद में आए परिवारों की रात की नींद उड़ गई।  

शनिवार को दोपहर में काफी संख्या में राजीवनगर, चकरपुर, आलापुर के वाशिंदे व सपा कार्यकर्ता एकत्रित होकर एसडीएम कोर्ट पहुंचे आर जोदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की गई। साथ ही मौके पर मौजूद उपजिलाधिकारी राकेश चंद्र तिवारी से मुलाकात कर राज्यपाल को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया।

उनका कहना था कि मोहल्ला राजीवनगर, आलापुर व ग्राम चकरपुर से होकर गुजर रही लेवड़ा नदी की माइनर सिंचाई नहर के किनारे दोनों ओर बसे लोगों को सिंचाई विभाग द्वारा नोटिस देते हुए अपने-अपने आवास तोड़ने के निर्देश दिए गए हैं, जोकि न्यायसंगत नहीं है। मोहल्ला राजीवनगर में नगरपालिका के सफाई कर्मचारी एवं आलापुर व ग्राम चकरपुर में निर्धन परिवारों के लोग पिछले कई वर्षों से निवास करते आ रहे हैं।

जैसे-तैसे इन लोगों द्वारा अपने आवास बनाए गए हैं।  उन्होंने इन परिवारों को उजाड़ने से बचाने की गुहार लगाई गई है। ज्ञापन देने वालेां में सपा मुलायम यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अरविंद यादव, जीवन जोशी, सुनील कुमार, आजम, शिवा, विशाल, राहुल, अर्जुन, नवाब, अरविंद दिवारकर, अमित कुमार आदि शामिल थे।


बाल्मीकि बस्ती के लोगों ने भी दिया ज्ञापन 
बाजपुर। मोहल्ला राजीवनगर के लोगों ने भी उपजिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन दिया है जिसमें कहा गया है कि बाल्मीकि बस्ती की इस भूमि पर लोग 1983 से बसे हुए हैं, चूंकि उस समय मोहल्ला राजीवनगर ग्रामसभा चकरपुर में आता था जिसमें उन्हें बताया गया कि सिंचाई नहर से पूर्व को बीच सेंटर से 13 फिट जमीन सिंचाई विभाग की है। मांग की गई है कि परिसीमन के बाद अब हमारा मोहल्ला नगरपालिका में सम्मिलित है, ऐसे में जो हद वार्ड नंबर-एक मोहल्ला मझरा प्रभु से आई है वह हद हमारे राजीवनगर में लागू किया जाए। ज्ञापन में राजू वाल्मीकि, रंजीत लाल प्रेमी, पप्पू, होरीलाल, किशनलाल, सोनावती, इंद्रजीत, चंद्रपाल, शशि, राहुल, प्रदीप, हनी, आदित्य, जितेंद्र आदि शामिल थे।

मजार न हटाने की मांग, ज्ञापन सौंपा 
खटीमा। उत्तराखंड दिव्यांग सशक्तिकरण एसोसिएशन के बैनर तले मुस्लिम समुदाय के लोगों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपकर सुरई रेंज में वर्षों पूर्व बनी मजार पर प्रशासनिक कार्रवाई रोकने की मांग उठाई। शनिवार को एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष मोहम्मद यासीन कुरैशी, प्रदेश प्रवक्ता इकरार हुसैन अंसारी, प्रदेश मीडिया प्रभारी इस्त्याक अंसारी, जिला महासचिव इमरान, जिला सचिव समा बी, जिला सचिव समीरुल हसन, कामिल खान, नूरी हिना, मोइन, भाजपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य कामिल खान समेत मुस्लिम समाज के लोग एसडीएम कार्यालय पहुंचे। उन्होंने एसडीएम रवींद्र सिंह बिष्ट को ज्ञापन सौंपा। इसमें सुरई रेंज में स्थापित मजार को नहीं हटाने की मांग की है। 

Post Comment

Comment List