शिवराज सिंह ने किया वायुयान से ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ का शुभारंभ 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ‘मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना’ के तहत प्रदेश के 32 बुजुर्ग तीर्थ यात्रियों को वायुयान से भोपाल विमानतल से प्रयागराज के लिए रवाना किया। चौहान ने इस मौके पर कहा कि भगवान को प्राप्त करने के तीन मार्ग हैं। ज्ञान मार्ग, कर्म मार्ग और भक्ति मार्ग। उन्होंने कहा कि एक संकल्प आज पूरा हुआ है, एक सपना आज साकार हुआ है।

उन्होंने कहा कि उनके माता पिता समान बुजुर्ग आज हवाई जहाज से तीर्थ यात्रा कर रहे हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राम की कृपा से आप तीर्थों के दर्शन करेंगे और हमें और प्रदेश को आपका आशीर्वाद मिलेगा। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की सरकार का कर्तव्‍य है कि मनुष्‍य को हर प्रकार की सुख देने की कोशिश करना है।

ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र : मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर तेल टैंकर पलटा, यातायात बाधित

संबंधित समाचार