महाराष्ट्र : मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर तेल टैंकर पलटा, यातायात बाधित

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

पालघर। महाराष्ट्र के पालघर जिले में मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर रविवार सुबह एक तेल टैंकर के पलटने से सड़क पर तेल फैल गया और करीब दो घंटे तक यातायात बाधित रहा। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। चारोटी पुलिस चौकी के उप निरीक्षक इरशाद सैय्यद ने बताया कि यह दुर्घटना सुबह साढ़े पांच के आसपास बजे हुई और इसमें किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें - बीएसएफ ने अमृतसर सीमा के पास नशीला पदार्थ ले जा रहे पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराया 

उन्होंने बताया कि 33 टन कच्चा तेल लेकर जा रहा एक टैंकर मुंबई-अहमदाबाद राजमार्ग पर पलट गया, जिससे दापचोरी सीमा में आरटीओ जांच चौकी के पास लगभग एक किलोमीटर की दूरी में तेल फैल गया। उप निरीक्षक के मुताबिक, टैंकर पलटने के बाद यातायात पुलिस, पुलिसकर्मी और स्थानीय दमकलकर्मी मौके पर पहुंचे और सड़क पर गिरे तेल पर रेत डालकर उसे फैलने से रोका। उन्होंने बताया कि दुर्घटना के करीब दो घंटे बाद राजमार्ग पर यातायात बहाल हो सका। उप निरीक्षक ने कहा कि इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

ये भी पढ़ें - हिरोशिमा में मोदी और सुनक ने की द्विपक्षीय रणनीतिक संबंधों की समीक्षा 

संबंधित समाचार