अयोध्या : बीकापुर क्षेत्र में अवैध टैक्सी स्टैंड की भरमार
अमृत विचार, अयोध्या । चिराग तले अंधेरा की कहावत कहीं और नहीं मुख्यालय पर ही चरितार्थ हो रही है। चौंकिए नहीं वैसे तो प्रशासन की नजर में कोई बड़ी बात नहीं है लेकिन मुद्दा बड़ा है। बात हो रही है अवैध रूप से संचालित टैक्सी स्टैंडों की। एक दो बार नहीं मुख्यमंत्री ने इसे लेकर तीन बार आदेश जारी किए। मजाल है कि जिम्मेदारों के कान पर जूं तक रेंगी हो। पहली बार दिए गए आदेश पर तो कुछ हरकत हुई दूसरी और तीसरी बार के निर्देश पर कुछ भी नहीं। नतीजा शहर से लेकर कस्बों तक अवैध टैक्सी स्टैंडों का संचालन बदस्तूर जारी है। शुरूआत शहरी इलाके से ही करते हैं। जेल रोड के पीछे संचालित टैक्सी व बस स्टैंड कैसे चल रहा है? यहां से बस समेत अन्य डग्गामार वाहन बेखौफ होकर सवारियां भरते हैं। पहली बार जारी आदेश पर इसे पीछे किया गया, लेकिन अब फिर जीआईसी ओवरब्रिज ढलान तक चल रहा है।
नाका बाईपास और रायबरेली रोड पर तो अवैध टैक्सी स्टैंड वालों की बादशाहत चलती है। रोडवेज बस अड्डे पर तो खैर कहना ही क्या, टैक्सियां यहां ऐसे खड़ी होती हैं जैसे एलाट किया गया हो स्थल। परिवहन निगम के अधिकारी लिखते - लिखते हार गए लेकिन सब जस का तस ही है। सहादतगंज, देवकाली चौराहा, पुराने प्राधिकरण कार्यालय समेत अन्य क्षेत्रों में अवैध टैक्सी स्टैंड चल रहे हैं, लेकिन कोई पूछने वाला नहीं हैं। हद तो यह है कि अफसरों ने पहले आदेश पर पुराने प्राधिकरण आफिस टैक्सी स्टैंड को पार्किंग में तब्दील करने की कवायद शुरू की थी जो अब ठंडी पड़ी है।
निजी ठेकेदारों के संरक्षण में चल रहे हैं टैक्सी स्टैंड
सोहावल प्रतिनिधि के अनुसार तहसील क्षेत्र में निर्धारित रूटों पर चल रहे टैक्सी वाहन स्टैंडों पर प्रशासन का कोई अंकुश नहीं है। इन्हें निजी ठेकेदारों द्वारा संरक्षित कर चलाया जा रहा है। इनकी वसूली मुट्ठी भर लोगों की मिलकियत बन चुकी है। अयोध्या से सोहावल को रूट नम्बर 2 का दर्जा दिया गया है। सोहावल से बड़ागांव व ड्योढ़ी बाजार नौवा कुंआ मार्ग के लिए अलग-अलग वाहन स्टैंड बनाये गए हैं। जहां प्रति वाहन 5 से 20 रुपये तक की वसूली की जाती है। रूट 2 पर चलने वाले वाहनों की संख्या 200 के आस-पास हैं जबकि अन्य रूटों पर संख्या इनकी लगभग आधी है। नगर पंचायत के ईओ रण विजय सिंह ने बताया अभी टैक्सी स्टैंडों का संचालन जिला बोर्ड की नीलामी से होता आ रहा है। अब नगर पंचायत से संचालन होगा। फिलहाल किसी को स्टैंड आवंटित नहीं है।
बीकापुर प्रतिनिधि के अनुसार तहसील क्षेत्र में अवैध टैक्सी स्टैंडों की भरमार है। आए दिन सवारियों को बैठाने को लेकर गाड़ियों के ड्राइवर आपस में ही भिड़ जाते हैं। नगर पंचायत से निर्धारित टैक्सी स्टैंड पर ना तो टैक्सी खड़ी होती हैं और स्टैंड का शमन शुल्क निर्धारित जगह मलेथू कनक मोड़ पर वसूला जाता है। बीकापुर में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने मलेथू कनक मोड़ ,तहसील के गेट के सामने, कोतवाली बीकापुर के सामने दराबगंज मोड़, चौरे बाजार में हैदरगंज मोड़ और निधियावा मोड़ पर खजुराहट में पत्थर कट तिराहा और खजुराहट बाजार के कोंछा मोड़ पर बेतरतीब ढंग से आॅटो ड्राइवर आॅटो और चार पहिया वाहन खड़े कर देते हैं, जिससे चौरे बाजार में परोमा रोड के सामने हाईवे पर व हैदरगंज रोड को जाने वाली सड़क के किनारे गाड़ियां खड़ी कर सवारी भरी जाती हैं। वही बीकापुर नगर पंचायत में जमनुवा ताल के पास टैक्सी स्टैंड की जगह निर्धारित है, लेकिन मनमाने तरीके से कोतवाली के सामने जाना बाजार रोड पर, तहसील के सामने, कनक मलेथू रोड पर व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के सामने अवैध तरीके से टैक्सी स्टैंड बना लिया गया है।
लोगों के लिए राहत नहीं संकट का सबब बने हुए हैं स्टैंड
गोसाईगंज प्रतिनिधि के अनुसार कस्बे में अवैध टैक्सी स्टैंड लोगों के जी का जंजाल बना हुआ है। भीटी तिराहा, तेलियागढ़ चौराहा, बस स्टॉप पर अवैध रूप से गाड़ियों को खड़ा करके सवारियां भरी जाती है। नगर पंचायत हर साल 25 लाख रुपये टैक्सी स्टैंड के नाम पर वसूलता है परंतु इस पर कोई अंकुश नहीं लगा पाता है। कई वर्षों पूर्व नगर पंचायत ने तेलियागढ़ में ईदगाह के सामने, भीटी तिराहा पर मडहा पुल के पास, बस स्टॉप पर पूर्वी रेलवे क्रासिंग से पूर्व रामबली स्कूल के पास टैक्सियों का स्थान निर्धारित किया था, कुछ दिन तो ठीक-ठाक चला परन्तु फिर हवा हवाई हो गया। ईओ रागिनी वर्मा ने बताया कि नए बोर्ड के शपथ ग्रहण होते ही सबसे पहले इस पर रूपरेखा तैयार कर कार्रवाई की जाएगी।
फैक्ट फाइल
13 टैक्सी स्टैंड जिले में
07 टैक्सी स्टैंड नगर में
10 घंटे तक रहता है वाहनों का जमावड़ा
अवैध टैक्सी स्टैंड को लेकर लगातार कार्रवाई प्रचलित है। निरंतर उन्हें हटाया जाता है परन्तु कुछ देर बाद पुन: आकर खड़े हो जाते हैं। अधिकारियों के निर्देश पर नियमित रूप से अभियान चलाया जा रहा है।
- अभिमन्यु शुक्ल, प्रभारी निरीक्षक, यातायात
ये भी पढ़ें- बस्ती : युवा महोत्सव में पुरस्कृत किए गए विजयी प्रतिभागी
