लद्दाखः चुमाथांग गर्म पानी के चश्मों के संरक्षण के तहत किया जाएगा बीआरओ शिविर को स्थानांतरित
लेह। लद्दाख में प्राकृतिक सुंदरता के संरक्षण के लिए आवश्यक कदमों पर रविवार को चर्चा की गई और इन्हीं प्रयासों के तहत चुमाथांग में गर्म पानी के चश्मों के पास के क्षेत्र से सीमा सड़क संगठन (बीआरओ) के एक शिविर को स्थानांतरित किया जाएगा।
ये भी पढ़ें - राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
अधिकारियों ने बताया कि पर्यटन विभाग के प्रशासनिक सचिव काचो महबूब अली खान की अध्यक्षता में हुई बैठक में गर्म पानी के चश्मों वाले क्षेत्र का सतत विकास सुनिश्चित करने के लिए तत्काल कार्रवाई एवं दीर्घकालिक योजना के लिए विभिन्न उपायों की पहचान की गई, ताकि स्थानीय लोगों और पर्यटकों को लाभ हो सके।’’ अ
धिकारियों ने कहा कि गर्म पानी के चश्मों के विकास और सतत प्रबंधन के लिए एक विस्तृत परियोजना रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार की जा रही है। उन्होंने कहा कि तत्काल कार्रवाई के तहत सोमवार को एक सतत स्वच्छता अभियान शुरू किया जाएगा, जिसमें पर्यटन विभाग, बीआरओ, ग्रामीण विकास, स्थानीय पंचायत, पार्षद, खंड विकास पार्षद (बीडीसी) और गैर सरकारी संगठन शामिल होंगे।
अधिकारियों ने कहा कि पार्षद, लद्दाख स्वायत्त पर्वतीय विकास परिषद के चुमाथांग निर्वाचन क्षेत्र और बीडीसी को बीआरओ प्रतिष्ठान को गर्म पानी के झरने के पास से स्थानांतरित करने के लिए किसी अन्य स्थान की पहचान करने का काम सौंपा गया है।
ये भी पढ़ें - हरियाणाः कुएं में विषैली गैस से तीन मजदूरों की मौत
