हरियाणाः कुएं में विषैली गैस से तीन मजदूरों की मौत
हिसार। हरियाणा में हिसार जिले के स्याड़वा गांव में एक खेत के कुएं में मोटर लगाने के लिए उतरे तीन मजदूरों की रविवार को मौत हो गयी। मिली जानकारी के अनुसार, इंद्र के कुएं में मोटर फिट करने के लिए उतरे जयपाल, नरेंद्र और सुरेश विषैली गैस के कारण दम घुटने से बेसुध हो गये। ग्रामीणों ने रस्सी की मदद से दो मजदूरों को निकाला और तीसरे को प्रशासनिक टीम ने निकाला लेकिन तीनों की मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें - राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर कांग्रेस नेताओं ने दी श्रद्धांजलि
