हल्द्वानी: उक्रांद की उत्तराखंड बचाओ रथ यात्रा 26 मई से

हल्द्वानी: उक्रांद की उत्तराखंड बचाओ रथ यात्रा 26 मई से

हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड क्रांति दल के केंद्रीय महामंत्री सुशील उनियाल ने बताया कि उक्रांद 26 मई से कुमाऊं मंडल में उत्तराखंड बचाओ रथ यात्रा शुरू करने जा रहा है। यात्रा एमबीपीजी कॉलेज स्थित डीडी पंत पार्क से सुबह 10 बजे प्रारंभ होगी।

सोमवार को प्रेस को जारी बयान में सुशील उनियाल व जिलाध्यक्ष दिनेश चंद्र भट्ट ने बताया कि यात्रा का उद्देश्य जनता को उक्रांद की रीति-नीति और सरकार के जनविरोधी फैसलों से अवगत कराना है। हल्द्वानी से यात्रा आरंभ होकर अल्मोड़ा, बागेश्वर, पिथौरागढ़ होते हुए कई क्षेत्रों में जाएगी।

उन्होंने कहा कि उक्रांद राज्य के अंदर सशक्त कानून लागू करने, जल, जंगल और जमीनों पर मूल निवास धारक लोगों को अधिकार दिलाने, राजधानी के नाम पर जनता के धन की बर्बादी रोकने, गैरसैण को राज्य की स्थाई राजधानी बनाने के लिए कार्य करेगा। इसके अलावा युवाओं के शोषणा, समूह ग में राज्य के मूल निवासियों को नियुक्ति दिलाने के लिए भी प्रयास करेगा।