इंफाल में झड़प, कर्फ्यू में ढ़ील की अवधि हुई कम 

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

इंफाल। इंफाल में पूर्वी इंफाल जिले के न्यू चेकॉन इलाके में सोमवार को उस समय झड़प होने की खबरें आयी जब कुछ हथियारबंद लोगों ने दुकानों को बंद करने के लिए कहा। यह खबर इलाके में फैलते ही दूसरे समुदाय के लोग बाहर निकल आए और विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें - यौन उत्पीड़न मामला: गुवाहाटी पुलिस के समक्ष पेश हुए युवा कांग्रेस अध्यक्ष बी वी श्रीनिवास

स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पूर्वी इंफाल के जिला प्रशासन ने कर्फ्यू में ढ़ील की अवधि में कमी कर उसे शाम चार बजे से अपराह्न एक बजे कर दिया है, जबकि पश्चिमी इंफाल में इस अवधि को घटाकर दोपहर दो बजे कर दिया गया है। तीन मई को शुरू हुए दो जातीय समूहों के बीच झड़पों के बाद से अबतक कई लोग मारे जा चुके हैं जबकि 47,000 से ज्यादा लोग विस्थापित हो चुके हैं। पिछले तीन मई से इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई है।

ये भी पढ़ें - पंजाब : 'एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स' ने की लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के चार शूटरों को गिरफ्तार, छह पिस्तौल बरामद

संबंधित समाचार