राहुल गांधी ने ट्रक से दिल्ली से चंडीगढ़ का किया सफर, देखें वीडियो

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोमवार की रात ट्रक से दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर पर निकले और वाहन चालकों से उनकी समस्याओं के बारे में बातचीत की। । कांग्रेस ने मंगलवार को ट्वीट किया , “जनता के नेता राहुल गांधी ट्रक चालकों के बीच पहुंचे और उनकी समस्याएं जानीं। राहुल जी ने दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर तय किया।” 

ट्वीट के साथ कांग्रेस ने राहुल का 32 सेकंड का वीडियो भी साझा किया। वीडियो में सफेद टी-शर्ट पहने श्री गांधी ट्रक पर चढ़ते और सवारी करते हुए दिखाई दे रहे हैं। कांग्रेस ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट पर कुछ तस्वीरें भी साझा कीं जिनमें वह ट्रक चालकों के साथ बातचीत करते नजर आ रहे हैँ। इससे पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने मुखर्जी नगर में यूपीएससी के उम्मीदवारों के साथ बातचीत की थी। 

ये भी पढ़ें- VIDEO: 'मनीष सिसोदिया को दबोचकर ले जा रहे कोर्ट', केजरीवाल बोले- क्या ऊपर से कहा गया है?

संबंधित समाचार