मुरादाबाद : सुरक्षित जीवन के लिए पौधे व जलस्रोतों का संरक्षण जरूरी, 23 यूपी बटालियन के एनसीसी कैडेट्स ने ली शपथ

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुरादाबाद। 23 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा पुनीत सागर अभियान के अंतर्गत महाराजा अग्रसेन इंटर कॉलेज में मंगलवार को पर्यावरण संरक्षण की शपथ एनसीसी कैडेटों को दिलाई गई। मेजर राजीव ढल एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर 23 यूपी बटालियन एनसीसी ने कैडेटों को पर्यावरण संरक्षण की शपथ दिलाई।

उन्होंने कैडेटों को पर्यावरण संरक्षण के बारे में बताया। कहा कि आज हम प्रकृति का दोहन करते जा रहे हैं। विकास की अंधी दौड़ में हम वृक्षों को काटते जा रहे हैं। जलस्रोतों तालाबों, कुओं को खत्म करते जा रहे हैं। जो मानव जीवन के लिए विनाशकारी साबित हो रहा है।  इसे हमें रोकना होगा अन्यथा आने वाली पीढ़ी का जीवन संकट में पड़़ जाएगा। इसीलिए युवा पीढ़ी को पर्यावरण संरक्षण के प्रति सचेत होकर दूसरों को भी  जागरूक करना होगा। 

कैडेट्स ने शपथ ली कि वह अपने परिवारजनों और अन्य लोगों को भी पर्यावरण संरक्षण के लिए प्रेरित करेंगे। कर्नल सचिन रस्तोगी कमांडिंग अफसर 23 यूपी बटालियन एनसीसी ने कहा कि एनसीसी कैडेटों का पर्यावरण संरक्षण में महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है।  वर्षा ऋतु में अधिक से अधिक पौधारोपण करें और उन पौधों को संरक्षित करने का भी प्रयास करें। पौधे पर एक वृक्ष मित्र की जिम्मेदारी तय करें।  इस मौके पर सूबेदार मेजर जगवंत सिंह, सूबेदार हुकुम सिंह, नायब सूबेदार सतीश कुमार, हवलदार आदेश कुमार,  योगेश सिंह, संजय कुमार, एनसीसी कैडेट मोहम्मद जुबेर मोहम्मद, रिहान, ओमवीर, अंकुश, हिमांशु, राहुल कुमार, विशाल चौहान, सावन कुमार, विनीत,  मोहम्मद समीर,  लक्ष्य, लक्की, गौरव सहित अन्य एनसीसी कैडेट उपस्थित रहे।

ये भी पढ़ें : मुरादाबाद : वाद विवाद प्रतियोगिता में पलक प्रथम, रिंकी को मिला दूसरा स्थान

संबंधित समाचार