हल्द्वानी: राजस्व निरीक्षक से कराएं भूमि का सर्वे, धोखाधड़ी से बचें

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी,अमृत विचार। मंडलायुक्त दीपक रावत ने कहा कि निजी अमीनों के लाइसेंस निरस्त करने के बावजूद कुछ लोग भूमि का सर्वे निजी अमीनों से करा रहे हैं। उन्होंने धोखाधड़ी से बचने के लिए लोगों से भूमि का सर्वे राजस्व निरीक्षक से ही कराने की अपील की है।
 

मंगलवार को मंडलायुक्त दीपक रावत ने कैंप कार्यालय में जनता दरबार लगाया। जिसमें उन्होंने लंबित फरियादियों की जनसुनवाई कर समस्याओं का निस्तारण किया। आयुक्त ने कहा कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में मंडल में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण शीघ्र हटाया जायेगा। उन्होंने बाहरी व्यक्तियों और किरायेदारों का नियमित सत्यापन करने के पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए।

 जनता दरबार में बागेश्वर जनपद से आये ग्रामीणों ने आयुक्त को बताया कि विजयपुर-भाटगाड-रनकाण्डे से पैसिया मोटर मार्ग 483.40 लाख की लागत से 6.5 किमी बनना था, जो 4.5 किमी ही बना है। जिससे लगभग 4 गांवों तक सड़क नहीं पहुंच पाई है। इस पर आयुक्त ने लोनिवि अधीक्षण अभियंता बागेश्वर से फोन पर वार्ता की। उन्होंने बताया कि बाकी मार्ग का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। जल्द ही मार्ग का निर्माण किया जायेगा। 

संबंधित समाचार