राष्ट्रपति से संसद भवन उद्घाटन का हक छीन रहे हैं मोदी: खड़गे

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु से नये संसद भवन का उद्घाटन नहीं कराके उनके हक को छीना है और संसदीय प्रणाली को ध्वस्त किया है। खड़गे ने कहा, मोदी जी, संसद, जनता द्वारा स्थापित लोकतंत्र का मंदिर है। महामहिम राष्ट्रपति का पद संसद का प्रथम अंग है। आपकी सरकार के अहंकार ने संसदीय प्रणाली को ध्वस्त कर दिया है। 

उन्होंने कहा, देश के 140 करोड़ लोग जानना चाहते हैं कि भारत के राष्ट्रपति से संसद भवन के उद्घाटन का हक़ छीनकर आप क्या जताना चाहते हैं। इस बीच पार्टी प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी कहा, "नई संसद के उद्घाटन कार्यक्रम से राष्ट्रपति को अलग रखना गलत है, उनका घोर अपमान है, लोकतंत्र पर प्रहार है। इस बात का विरोध आज हर राजनीतिक दल कर रहा है।

ये भी पढे़ं- भारत में अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे ‘सर्कस’ को बढ़ावा देने की जरूरत: नकवी

 

 

संबंधित समाचार