Uttarakhand: संस्कृत शिक्षा के परिणाम कल घोषित, हाईस्कूल में हल्द्वानी के जय और 12 वीं में पौड़ी के अजय ने मारी बाजी
हल्द्वानी, अमृत विचार। उत्तराखंड संस्कृत परिषद की ओर से परिणाम कल जारी कर दिए गए हैं। हल्द्वानी के जय पपनै (बाएं) ने 87.4% प्रतिशत अंक हासिल कर हाईस्कूल टॉप किया। वहीं, पौड़ी गढ़वाल के अजय कैंथोला (दाएं) ने 82.4% लाकर इन्टर के साथ-साथ पूरा प्रदेश टॉप किया है।
परीक्षा का परिणाम डॉ. धन सिंह रावत द्वारा बुधवार को रानीपुर झाल स्थित परीक्षण के कार्यालय में ऑनलाइन जारी किया। संस्कृत शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने उत्तीर्ण अंकों से पास होने वाले छात्रों को बधाई दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कमाना भी करी। उन्होंने ने कहा कि हमें संस्कृत को देश-विदेश तक पहुंचने का प्रण लेना है। परीक्षा के परिणाम के बाद छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई। 10वीं का 89.58 प्रतिशत और इंटर का परीक्षा परिणाम 87.38 प्रतिशत रहा।
हाईस्कूल टॉपर
नाम प्राप्त अंक विद्यालय का नाम
1. जय पपनै 437 दुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी, नैनीताल
2. अभिषेक मंमगाई 436 श्री जयदयाल अग्रवाल संस्कृत विद्यालय श्रीनगर, पौड़ी गढ़वाल
3. सुबोध व्यास 433 श्री भारती संस्कृत विद्यालय कनखल, हरिद्वार
इंटरमीडिएट टॉपर
नाम प्राप्त अंक विद्यालय का नाम
1. अजय कैंथोला 412 ब्रिगेडियर विद्याधर जुयाल संस्कृत विद्यालय भुवनेश्वरी सिद्धपीठ, झांजण, पौड़ी गढ़वाल
2. सुधेश बडोनी 411 श्रीस्वर्गाश्रम ट्रस्ट संस्कृत विद्यालय स्वर्गाश्रम, पौड़ी गढ़वाल
3. लोकेशचंद्र
बडसिलिया 411 दुर्गादत्त कपिलाश्रमी संस्कृत महाविद्यालय हल्द्वानी, नैनीताल
4. अमन भट्ट 409 श्री रघुनाथ कीर्ति आदर्श संस्कृत महाविद्यालय देवप्रयाग, पौड़ी गढ़वाल
