Bajpur News : 27 घंटे में 80 प्रतिशत क्षेत्र की बिजली आपूर्ति बहाल, तेज आंधी से प्रभावित हुई थी विद्युत लाइन
बाजपुर, अमृत विचार। आंधी और तूफान के बाद विद्युत विभाग ने 27 घंटे में लगभग 80 प्रतिशत क्षेत्र में आपूर्ति सुचारु कर दी है। बता दें कि 23 मई की देर रात आई आंधी ने क्षेत्र के भारी भरकम पेड़ों को उखाड़ दिया। जिसका सबसे अधिक प्रभाव विद्युत लाइनों पर पड़ा।
एक पेड़ के गिरने से दो से तीन किलोमीटर लंबी विद्युत लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, लेकिन इससे भी बुरा प्रभाव बंद केबल पर पड़ा, जिसकी तारें खिंचाव से अंदर ही अंदर टूट गईं। इस फाल्ट को ढूंढने में विभाग को मशक्कत करनी पड़ी, 23 मई की रात्रि लगभग 10 बजे बंद हुई आपूर्ति बुधवार की रात्रि लगभग एक बजे सुचारु हो पाई। उसके बाद भी साइट पर लाइनमैन के साथ अवर अभिंयता, एसडीओ लगे थे।
वहीं, अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल स्वयं पूरे क्षेत्र पर निगरानी रखे थे। बहुत से क्षेत्रों में आपूर्ति सुचारु नहीं हो पाने के कारणों के पीछे ट्रांसफार्मर की कमी भी है, क्योंकि आंधी के कारण कई ट्रांसफार्मर भी फुंक गए। अधिशासी अभियंता विवेक कांडपाल के मुताबिक प्राथमिक आंकलन के अनुसार विभाग को करीब 22 लाख रुपये का नुकसान हुआ है, जो बढ़ भी सकता है। अभी तक 60 विद्युत पोल, 6.20 किमी 11केवी लाइन एवं 10.20 किमी एलटी लाइन क्षतिग्रस्त हुई है।
11 ट्रांसफार्मर फुंक गए हैं। रात्रि से ही हरिपुरा, जबरान, नरखेड़ा, गजरौला, गोबरा, जोगीपुरा, बरहैनी, बन्नाखेड़ा, सरकड़ा, चकरपुर, सुल्तानपुर पट्टी, बद्रीपुर, केलाखेड़ा, रामनगर, सरकड़ी, पिपलिया, कनौरा आदि गांवों की आपूर्ति बाधित थी, जिसमें 80 प्रतिशत आपूर्ति सुचारु कर दी गई है। अगले 24 घंटों में बाकी क्षेत्र की विद्युतापूर्ति भी सुचारु कर दी जाएगी। विभागीय कर्मचारियों की ओर से युद्ध स्तर पर काम करके व्यवस्था को दुरुस्त करने का प्रयास किया जा रहा।
