बरेली: सिरौली पुलिस पर धाराओं में खेल करने का आरोप, पीड़ित ने की SSP से शिकायत

बरेली: सिरौली पुलिस पर धाराओं में खेल करने का आरोप, पीड़ित ने की SSP से शिकायत

बरेली, अमृत विचार। एक युवक पर जान से मारने की नीयत से गांव के दबंगों ने हमला कर दिया। पीड़ित अपना इलाज करा रहा था। इस दौरान आरोपियों ने पुलिस से सांठगांठ कर धाराओं में खेल कर पीड़ित के खिलाफ ही मुकदमा दर्ज करा दिया। अब इस मामले में आज पीड़ित एसएसपी ऑफिस पहुंचा और न्याय की गुहार लगाई है।

थाना सिरौली के गांव वराथानपुर के रहने वाले सुनील पुत्र भोजराज ने बताया कि 26 जुलाई 2022 को वह कंप्यूटर पर काम कर रहा था। इस दौरान उस पर गांव के ही धर्मपाल व उसके बेटों ने हमला कर दिया। जान से मारने की नीयत से उसके सिर पर वार किया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

उसने इस मामले में थाना सिरौली में रिपोर्ट दर्ज कराई। वह अपना इलाज करा रहा था। इस दौरान पुलिस ने आरोपियों से सांठगांठ कर जानलेवा हमले की धाराओं में खेल करते हुए उसके खिलाफ ही झूठा मुकदमा दर्ज कर दिया। आज वह इस मामले में एसएसपी से शिकायत करने आया, लेकिन उसकी मुलाकात न हो सकी। उसने एसपी ग्रामीण राजकुमार अग्रवाल को इस बारे में बताया उन्होंने उसे जांच कर कार्यवाही का आश्वासन दिया है।

ये भी पढ़ें- बरेली: ट्रक की टक्कर से रिटायर्ड फौजी की मौत, चालक फरार

Post Comment

Comment List

Advertisement