दिल्ली सरकार ने प्रीमियम बस सेवा के लिए मसौदा योजना की अधिसूचना जारी की 

Amrit Vichar Network
Published By Ashpreet
On

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने प्रीमियम बस सेवा के लिए एक योजना के मसौदे की अधिसूचना शनिवार को जारी की। सरकार को उम्मीद है कि यह योजना मध्यम और उच्च मध्यम वर्ग के लोगों को सार्वजनिक परिवहन के इस्तेमाल के लिए प्रोत्साहित करेगी।

इन वातानुकूलित बसों में सीसीटीवी कैमरे और पैनिक बटन जैसे सुरक्षा उपाय होंगे तथा इसमें सीट एक ऐप के जरिये ऑनलाइन बुक की जा सकती है। इस महीने की शुरुआत में राष्ट्रीय राजधानी की सड़कों पर प्रीमियम बस सेवा शुरू करने संबंधी योजना को मंजूरी के लिए उपराज्यपाल वी के सक्सेना के पास भेजा गया था।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया था कि उपराज्यपाल की मंजूरी के बाद इस योजना को सुझाव के लिए जनता से साझा किया जाएगा। सरकार ने बताया कि दिल्ली मोटर व्हीकल्स लाइसेंसिंग ऑफ एग्रीगेटर (प्रीमियम बस) योजना, 2023 के मसौदे की अधिसूचना सार्वजनिक रूप से जारी कर दी गयी है और इसमें पक्षकारों से सुझाव तथा आपत्तियां मांगी गयी है।

केजरीवाल ने कहा था कि इन बसों की टिकट की कीमतें दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) के किराये की तुलना में अधिक होंगी इसलिए, इसमें महिलाओं के लिए मुफ्त यात्रा का कोई प्रावधान नहीं होगा। 

ये भी पढ़ें : मोदी ने 9 वर्षों में देश की तस्वीर ही बदल दी : अरुण सिंह

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज