Ramnagar News : UKSSSC परीक्षा में घोटाले का मुख्य आरोपी चंदन मनराल पर एक्शन, प्रशासन ने कुर्क की संपत्ति
रामनगर, अमृत विचार। उत्तराखंड में UKSSSC परीक्षा में घोटाले का मुख्य आरोपी की रामनगर स्थित संपत्ति को प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम ने कुर्क करने की कार्रवाई की है।
तहसीलदार बिपिन चंद्र पंत ने बताया कि रामनगर निवासी चंदन मनराल, जो भर्ती परीक्षा घोटाले का मुख्य आरोपी था और उसे उत्तराखंड एसटीएफ की टीम द्वारा गिरफ्तार करने की कार्रवाई की गई।
बताया कि भर्ती लीक मामले में चंदन मनराल के अलावा कई लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज करने की कार्रवाई की गई है। इस संबंध में गैंगस्टर एक्ट के तहत भी अभियोग दर्ज किया गया था।
जिलाधिकारी द्वारा 06 मई को जारी आदेशानुसार, शनिवार को भर्ती परीक्षा घोटाले के आरोपी चंदन मनराल के पीरुमदारा स्थित मनराल स्टोन क्रशर को सील कर कुर्क करने की कार्रवाई की गई है। आरोपी मनराल की रामनगर में 06 संपत्ति चिन्हित की गई हैं तथा इन सभी संपत्तियों का धरातल पर सभी ब्योरा एकत्रित करने के लिए राजस्व उपनिरीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं। रिपोर्ट आने के बाद ही अन्य संपत्तियों पर भी कार्रवाई की जाएगी।
इस दौरान राजस्व निरीक्षक परवेज त्यागी, उपनिरीक्षक हरीश यादव, आशुतोष, गोपाल बिष्ट, रजिस्ट्रार कानूनगो हरीश चन्द्र बुद्धिष्ट समेत पुलिस कर्मी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें- Kashipur News : पुलिस ने घुमंतू प्रजाति के दो सौ लोगों को शहर से किया बाहर, वजह जानकर कहेंगे...ओह
