प्रयागराज : चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने के लिए डीएम ने दिया निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृतविचार, प्रयागराज । जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री की अध्यक्षता में शनिवार को संगम सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित की गयी। बैठक में जिलाधिकारी ने जेएसवाई, प्रथम संदर्भन ईकाई, जेएसवाई लाभार्थिंयों के भुगतान की प्रगति, मंत्रा पोर्टल पर प्रसव की इंट्री, ई-कवच एप, प्रधानमंत्री मातृत्व अभियान योजना, प्रधानमंत्री मातृ वन्दना योजना, परिवार कल्याण कार्यक्रम, नियमित टीकाकरण, आरसीएच पोर्टल पर पंजीकरण एवं अपडेशन के कार्यों की समीक्षा की।

जिलाधिकारी ने मंत्रा एप पर फीडिंग के कार्य में लापरवाही बरतने पर दरियाबाद, करैलाबाग, भोला के पूरा के प्रभारी चिकित्साधिकारियों का वेतन रोकने के निर्देश दिया है। जननी सुरक्षा योजना की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने प्रसूताओं को मिलने वाले इन्सेंटिव का शत-प्रतिशत भुगतान सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने आशाओं का भी भुगतान शत-प्रतिशत सुनिश्चित किए जाने के लिए कहा है।

जिलाधिकारी ने अभियान चलाकर वीसीजी, मिजल्स रूबेला टीकाकरण कराये जाने का निर्देश दिया है साथ ही साथ उन्होंने सभी प्रभारी चिकित्साधिकारियों को ड्यू लिस्ट अपडेट रखने एवं ड्यू लिस्ट के अनुसार कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया है। उन्होंने मंत्रा एप, ई-कवच, आरसीएच पोर्टलों पर फीडिंग का कार्य शत-प्रतिशत रूप से कराये जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने अधिकारियों को बिजली एवं मेडिकल उपकरण तथा साफ-सफाई के कार्यों की जांच करते रहने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सकीय उपकरणों को चेक करते हुए खराब उपकरणों को ठीक कराये जाने का निर्देश दिया।

उन्होंने अस्पतालों में साफ-सफाई की समुचित व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाॅफ को मरीजों से अच्छा व्यवहार किए जाने के लिए कहा है। प्रसव केन्द्रों पर सभी आवश्यक व्यस्थायें सुनिश्चित बनाये रखने के निर्देश दिए है। उन्होंने एएनएम, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों की नियमित बैठक करने तथा प्रभारी चिकित्साधिकारियों को नियमित रूप से भ्रमण कर इसका अनुश्रवण करते रहने के लिए कहा।

ये भी पढ़ें - बस्ती : आम आदमी पार्टी ने किया निकाय चुनाव परिणामों की समीक्षा

संबंधित समाचार