Haldwani News : सफाई कर्मचारियों ने मांगों को लेकर नगर आयुक्त को सौंपा ज्ञापन

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ के बैनर तले शनिवार को सफाई कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर नगर आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा कि लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर सफाई कर्मचारी संबंधित अधिकारियों को अवगत कराते आ रहे हैं, लेकिन अभी तक उनकी कुछ समस्याओं का निस्तारण नहीं किया गया है।

हल्द्वानी शाखा के अध्यक्ष अमित कुमार के नेतृत्व में सफाई कर्मचारियों से संबंधी मांगों को लेकर ज्ञापन नगर आयुक्त नगर निगम पंकज उपाध्याय को ज्ञापन दिया। इसमें बताया कि सभी अस्थाई कर्मचारियों को शासनादेश के अनुसार प्रतिदिन के हिसाब से 500 रुपये पूर्ण एरियर का भुगतान किया जाए। सभी अस्थाई कर्मचारियों के वर्ष 2011 से अब तक ईपीएफ जा नहीं कराये गए हैं, जिसे शीघ्र जमा कराया जाए। वर्ष 2014 से बंद सामूहिक बीमा की धनराशि का भुगतान करें। 

विनियमितीकरण से वंचित संविदा सफाई कर्मियों और चालकों को इसका लाभ दिया जाए। कर्मचारियों को माह में चार दिन अवकाश दिए जाएं। नगर निगम के आवासों में रह रहे कर्मचारियों को जो पेंशन से वंचित हैं, उन्हें इसका लाभ दिया जाए। किसी भी कर्मचारी की नियुक्ति के समय तो इसकी जानकारी संघ को भी दी जाए। ज्ञापन सौंपने वालों में देवभूमि उत्तराखंड सफाई कर्मचारी संघ शाखा के महामंत्री अनिल भारती, पूर्व शाखा अध्यक्ष रोहित टांक व फरीद मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Haldwani News : बहन की शादी में जा रहे भाई की सड़क हादसे में मौत, परिवार में कोहराम

संबंधित समाचार