Canada–US border पर मिले चार भारतीयों के शव, आरोपी ने खुद को बताया बेकसूर

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

ह्यूस्टन (अमेरिका)। फ्लोरिडा के एक व्यक्ति ने पिछले साल कनाडा-अमेरिका सीमा से कुछ ही कदम की दूरी पर भारतीय परिवार के चार सदस्यों के मृत पाए जाने से संबंधित मामले में मानव तस्करी का आरोप स्वीकार करने से इनकार कर दिया है और खुद को बेकसूर बताया है। 

‘ग्रैंड फोर्क्स हेराल्ड’ समाचार पत्र की खबर के अनुसार, स्टीव शैंड (48) पर जनवरी 2022 में कड़ाके की ठंड के दौरान भारत से प्रवासियों को अवैध रूप से अमेरिका लाने का आरोप है। मिनेसोटा के मजिस्ट्रेट न्यायाधीश लियो ब्रिस्बोइस ने शैंड से पूछा कि वह इन आरोपों पर क्या कहेंगे तो उसने कहा, ‘‘मैं ये आरोप स्वीकार नहीं करता।’’ 

शैंड को जनवरी 2022 में उत्तरी मिनेसोटा के एक सुदूर इलाके में गिरफ्तार किया गया था। ‘कनाडा प्रेस’ समाचार एजेंसी की खबर के अनुसार मैनिटोबा में कनाडा-अमेरिका सीमा से लगभग 12 मीटर की दूरी पर रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस (आरसीएमपी) को चार लोगों के शव मिले थे। अधिकारियों का मानना ​​​​है कि अमेरिका में घुसने की कोशिश करते समय उनकी मौत हो गई थी। मृतकों की पहचान 39 वर्षीय जगदीश पटेल, उनकी पत्नी वैशालीबेन (37), 11 वर्षीय बेटी विहंगी और तीन वर्षीय बेटे धार्मिक के रूप में हुई थी।

ये भी पढ़ें:- उत्तरी यमन में हुए बारूदी सुरंग विस्फोट में दो बच्चों की मौत, सऊदी अरब में मिसाइलें दागकर की जवाबी कार्रवाई

संबंधित समाचार