
पीएम मोदी ने एर्दोआन को एक बार फिर तुर्किये का राष्ट्रपति चुने जाने पर दी बधाई
By Moazzam Beg
On
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रजब तैयब एर्दोआन को फिर से तुर्किये का राष्ट्रपति चुने जाने पर सोमवार को उन्हें बधाई दी और भरोसा जताया कि वैश्विक मामलों पर भारत एवं तुर्किये के संबंध मजबूत होते रहेंगे। एर्दोआन राष्ट्रपति पद के चुनाव में ऐसे समय में फिर से विजयी रहे जब देश अत्यधिक महंगाई और भूकंप के प्रभाव से जूझ रहा है। मोदी ने ट्वीट किया, तुर्किये का राष्ट्रपति पुन: चुने जाने पर रजब तैयब एर्दोआन को बधाई। मुझे भरोसा है कि वैश्विक मामलों पर हमारे द्विपक्षीय संबंध और सहयोग आगामी समय में विकसित होना जारी रहेंगे।
ये भी पढे़ं- देश में कोरोना के 310 नए मामले आए सामने, एक्टिव केस की संख्या घटकर हुई 4,709
Comment List