बरेली: घर में सो रहे शख्स पर खिड़की से झोंका फायर, बाल बाल बचा
बरेली, अमृत विचार। सुभाषनगर थाना क्षेत्र में बीती देर रात घर में सो रहे युवक पर बाइक सवार बदमाशों ने खिड़की से सटाकर फायर झोंक दिया। जिसमें वह वह बाल-बाल बच गया। वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस पूछताछ कर चली गई। जानकारी के मुताबिक, सुभाषनगर थाना क्षेत्र के अनुपम नगर में गली नंबर पांच में केशव शर्मा का परिवार रहता है। बीती रात वह अपने घर मे सो रहे थे।
इस दौरान देर रात करीब 2 बजे बाइक सवार दो बदमाश आए और केशव शर्मा पर खिड़की से फायर झोंक दिया। गनीमत रही कि खिड़की में लगी जाली और शीशे लगे होने के कारण वह बाल-बाल बच गए। जिसके बाद तुरंत ही उन्होंने डायल 112 पुलिस को इसकी सूचना दी। वहीं मौके पर पहुंची पुलिस पूछताछ कर चली गई। इस मामले में केशव शर्मा ने बताया उसका जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। हो सकता है उन्हीं लोगों ने ही हमला कराया हो। जबकि पुलिस मामले को संदिग्ध मान रही है।
रात को गोली चलने की सूचना 112 पर पुलिस को मिली थी। युवक पर उसकी खिड़की से गोली चलाई गई है। मामला संदिग्ध लग रहा है। अभी तहरीर नहीं आई है। तहरीर मिलने के बाद पुलिस कार्यवाही शुरू करेगी।-अखिलेश प्रधान, थाना सुभाषनगर प्रभारी, बरेली
ये भी पढे़ं- बरेली: दो गुटों में जमकर चले लाठी-डंडे, वीडियो वायरल
