हल्द्वानी: शिक्षिका की मौत मामला - पति, सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी: शिक्षिका की मौत मामला - पति, सास और ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज

हल्द्वानी, अमृत विचार। शिक्षिका की मौत के मामले में मायके पक्ष ने ससुरालियों पर दहेज उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर पति, सास व ननद के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

 जयकृष्ण विहार धार बिठोरिया नंबर एक निवासी मनोहर सिंह पुत्र कुंवर सिंह देउपा ने तहरीर में कहा कि उनकी पुत्री गीतांजलि का विवाह 30 नवंबर 2020 को मोहिनी विहार ब्लॉक ऑफिस निवासी अभिनव मेहरा पुत्र बालम सिंह मेहरा के साथ हुआ था। विवाह में सामर्थ्यानुसार दान दहेज व उपहार दिये थे।

लेकिन दहेज लोभी ससुराली दहेज में पांच लाख रुपये की मांग करने लगे। जब उन्होंने असमर्थता जताई तो ससुरालियों ने गीताजंलि को प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। उसके साथ मारपीट भी की गई। 
 

उन्होंने बताया कि 29 मई को ससुरालियों के उत्पीड़न से तंग आकर गीताजंलि ने जंगल में जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया और अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली। उन्होंने पुलिस ने गीतांजलि के पति अभिनव मेहरा, सास और ननद प्राची बिष्ट के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की गुहार लगाई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।