खटीमा: सराफ स्कूल के दो बच्चों का राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

खटीमा, अमृत विचार। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय की तरफ से आयोजित ऑनलाइन फिट इंडिया क्विज़ में सराफ पब्लिक स्कूल के 9वीं के छात्र अर्णव तिवारी और 11वीं के छात्र प्रत्यूष पांडेय ने राज्य स्तरीय स्पर्धा के फाइनल चरण में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके साथ ही उनका राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए चयन हो गया। जुलाई माह के मध्य में फाइनल स्पर्धा के लिए दोनों विद्यार्थी मुंबई जाएंगे।  

प्रधानाचार्य प्रकाश कुमार के अनुसार राज्य स्तरीय स्पर्धा के अंतिम चरण में सराफ पब्लिक स्कूल के साथ नैनीताल और देहरादून सहित चार विद्यालयों ने प्रतिभाग किया था। जिसमे सर्वाधिक 400 अंको के साथ सराफ स्कूल के विद्यार्थी शीर्ष पर रहे। इससे पहले 30 मई को हुई राज्य स्तरीय सेमी फाइनल स्पर्धा में भी  दोनों विद्यार्थी 400 अंको के साथ प्रथम स्थान पर रहे थे। इस उपलब्धि पर प्रधानाचार्य के साथ ही उप प्रधानाचार्य दिव्यांशु त्रिपाठी, डायरेक्टर विजय शुक्ला, भरत परमार आदि ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।

 

संबंधित समाचार