बनबसा: बिजली, आवास और राशन कार्ड की समस्याएं उठाईं

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

बनबसा, अमृत विचार। ग्राम सभा बमनपुरी में सरकार जनता के द्वार के तहत लगाए गए शिविर में ग्रामीणों ने बिजली, आवास, राशन कार्ड, पेंशन की समस्या प्रमुखता से उठाई। ग्राम प्रधान भावना नेगी की अध्यक्षता में ग्राम सभा के भूमिया मंदिर के प्रांगण में आयोजित सरकार जनता के द्वार के तहत लगाए गए शिविर में ग्रामीणों द्वारा हुड्डी नदी से हो रहे भू कटाव को रोके जाने, पात्र व्यक्तियों के राशन कार्ड बनाने, श्रम कार्ड बनाने, बिजली संबंधी समस्या, शिक्षकों को कृषि यंत्र मुहैया कराने, प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास बनाने, शौचालयों का निर्माण कराने, जल जीवन मिशन के तहत चल रहे कार्य में तेजी लाने, पात्र व्यक्तियों को पेंशन देने आदि समस्याओं को प्रमुखता से उठाया गया।

यहां मौजूद उप जिलाधिकारी टनकपुर सुंदर सिंह ने अधिकारियों से इन सभी समस्याओं का जल्द से जल्द समाधान करने के निर्देश दिए। ग्राम प्रधान भावना नेगी ने ग्राम सभा में चल रहे विकास कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उप जिलाधिकारी सुंदर सिंह ने जल निकासी ना होने वाले स्थल राष्ट्रीय राजमार्ग में पेट्रोल पंप के आगे बनी पुलिया, हुड्डी नदी से हो रहे भू कटाव और आंधी तूफान से ग्रामीणों को हुए नुकसान का स्थलीय निरीक्षण किया। इस मौके पर प्रशासनिक अधिकारी जीवन सिंह नेगी के अलावा सिंचाई विभाग, निर्माण विभाग, श्रम विभाग, पेयजल निर्माण, नलकूप विभाग, पंचायती राज विभाग, उद्यान विभाग, समाज कल्याण विभाग, खंड विकास अधिकारी आदि तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।