रामपुर : गेहूं भंडारण को लेकर 15 दिन में 145 गोदामों पर ताबड़तोड़ छापों से हड़कंप
खाद्य एवं विपणन अधिकारियों की टीम ने 16 हजार क्विंटल गेहूं पकड़ा, साढ़े नौ लाख जुर्माना वसूला, क्रय केंद्रों पर तुलवाया गया किसानों का आठ हजार क्विंटल गेहूं
रामपुर, अमृत विचार। गेहूं के अवैध भंडारण को लेकर 15 दिन में 145 गोदामों पर ताबड़तोड़ छापों से गेहूं के कारोबारियों में हड़कंप मच गया। इस दौरान खाद्य एवं विपणन अधिकारियों की टीम ने 16 हजार क्विंटल गेहूं पकड़ा। इसके अलावा साढ़े नौ लाख रुपये जुर्माना और मंडी शुल्क वसूला। गेहूं के धंधेबाजों के गोदामों पर किसानों का पड़ा आठ हजार क्विंटल गेहूं क्रय केंद्रों पर तुलवाया गया।
खाद्य एवं विपणन विभाग के अधिकारियों ने बिलासपुर, मिलक, शाहबाद, रामपुर और टांडा में गेहूं के अवैध भंडारण पर 15 दिन के भीतर ताबड़तोड़ छापे मारे। शुक्रवार को भी खाद्य एवं विपणन विभाग की टीम ने 22 जगह छापेमारी की। जबकि डेढ़ हजार क्विंटल का अवैध भंडारण पकड़ा। वहीं, सवा लाख रुपये जुर्माना वसूला। इधर, लक्ष्य के मुताबिक, गेहूं की खरीद नहीं हो पाई है। शासन ने जिले में गेहूं खरीद का लक्ष्य एक लाख 57 हजार मीट्रिक टन दिया है।
इसके सापेक्ष 70 हजार क्विंटल गेहूं की खरीद हुई है। लक्ष्य से पिछड़ने के चलते अधिकारियों में खलबली मच गई। उन्होंने गेहूं का अवैध भंडारण करने वालों पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। गेहूं का कारोबार करने वाले किसानों को सौ-पचास रुपये प्रति क्विंटल गेहूं अधिक मूल्य पर खरीदने का लालच देकर बिना मंडी शुल्क दिए अपने गोदामों पर गेहूं तुलवा लेते हैं।
ये भी पढ़ें:- रामपुर : अब बिजली चेकिंग में महिला पुलिसकर्मी भी होंगी शामिल, कई दफा हो चुके हैं हमले
