ओडिशा रेल हादसा : 1,200 प्रभावित यात्रियों को लेकर हावड़ा पहुंचेंगी दो ट्रेन

ओडिशा रेल हादसा : 1,200 प्रभावित यात्रियों को लेकर हावड़ा पहुंचेंगी दो ट्रेन

कोलकाता। ओडिशा के बालासोर जिले में बाहानगा बाजार स्टेशन के पास हुए भीषण ट्रेन हादसे के प्रभावित यात्रियों को लेकर दो ट्रेन शनिवार को पश्चिम बंगाल के हावड़ा पहुंचेंगी। दक्षिण-पूर्वी रेलवे के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बालासोर से हावड़ा आ रही एक ट्रेन में लगभग 1,000, जबकि दूसरी ट्रेन में करीब 200 यात्री सवार होंगे।

ये भी पढ़ें - ट्रेन हादसे को लेकर कई सवाल उठते हैं, सुरक्षा की हो सर्वोच्च प्राथमिकता : कांग्रेस

उन्होंने कहा कि खड़गपुर और हावड़ा रेलवे स्टेशन पर इन यात्रियों को भोजन और पानी के साथ अन्य जरूरी सहायता उपलब्ध कराई जाएगी। ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम कोरोमंडल एक्सप्रेस और बेंगलुरु-हावड़ा एक्सप्रेस ट्रेन के पटरी से उतरने तथा एक मालगाड़ी से टकराने से जुड़े रेल हादसे में मृतक संख्या शनिवार को बढ़कर 261 हो गई। इस हादसे में 900 से अधिक यात्री घायल भी हुए हैं। 

ये भी पढ़ें - ओडिशा ट्रेन दुर्घटना : कोरोमंडल एक्सप्रेस के यात्री ने दिया ब्योरा, लगा था क्षत-विक्षत शव का अंबार