गोंडा : पुलिस अधीक्षक की तरफ से जारी की गयी तबादला सूची

Amrit Vichar Network
Published By Pradumn Upadhyay
On

अमृत विचार, गोंडा । पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर ने शनिवार की देर शाम यातायात निरीक्षक का तबादला करते हुए तीन थानों के प्रभारी भी बदल दिए। इस फेरबदल में तरबगंज थाने के SHO रहे मनोज पाठक को थाने से हटाकर यातायात निरीक्षक बनाया गया है। वहीं यातायात निरीक्षक रहे इंस्पेक्टर अभिनव प्रताप को अपराध शाखा में भेजा गया है।

6585797

पुलिस अधीक्षक की तरफ से जारी की गयी तबादला सूची में हाल ही में प्रोन्नति पाने वाले कौड़िया थाना प्रभारी रहे विद्यासागर पांडेय को प्रभारी निरीक्षक खोंडारे बनाया गया है। खोंडारे SHO रहे सुरेश वर्मा को तरबगंज की जिम्मेदारी सौंपी गयी है। अपराध शाखा में तैनात रहे इंस्पेक्टर संदीप सिंह को कौड़िया थाने का नया प्रभारी निरीक्षक बनाया गया है। तरबगंज SHO रहे मनोज पाठक को शहर के ट्रैफिक व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गयी है जबकि यातायात‌ निरीक्षक रहे अभिनव प्रताप सिंह को अपराध शाखा में भेजा गया है।

ये भी पढ़ें - बहराइच : ग्रामीण ने मांगा गांजा, युवक के इंकार करने पर तलवार से किया हमला, युवक की हालत गंभीर

संबंधित समाचार