Gmail में होने जा रहे ये बड़े बदलाव, जुड़ गए AI के नए फीचर 

Gmail में होने जा रहे ये बड़े बदलाव, जुड़ गए AI के नए फीचर 

गूगल की मैसेज सेंड करने वाला सॉफ्टवेयर  जीमेल का इस्तेमाल तो आज हर कोई करता है, यह एक गूगल का प्रोडक्ट है और गूगल का एआई चैट बॉट बार्ड भी मार्केट में आ चुका है। जो की चैट जीडीपी को बड़ी टक्कर दे रहा है।

इस क्रम को गूगल जीमेल में भी कई ऐसे फीचर्स देने जा रहा है जो की एआई की मदद से यूजर्स को बेहतर सर्विस दे सकेंगे। इस एआई फीचर के साथ यूजर्स अब बेहतर तरीके से अपनी फाइलों को मैनेज कर सकते है। यह अपडेट 2 जून से यूजर्स को दिया जा चुका है। अब आप अपनी कोई भी रेलेवेंट फाइल को आसानी से सर्च कर सकते है। जिस से आप को समय बच जाएगा और काम में भी तेजी आएगी। 

ये भी पढ़ें : Motorola Razr 40 सीरीज भारत में होगी लॉन्च, मिलेंगे दमदार फीचर्स