रोचक किस्सा: जब विज्ञान ने दिमाग को काबू करने की कोशिश की

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मैड्रिड विश्वविद्यालय के स्नातक जोस डेलगाडो  (1915-2011) को येल विश्वविद्यालय में भले ही एक प्रतिष्ठित प्रोफेसर का पद मिला हो, लेकिन इस प्रतिष्ठित संस्थान के शरीर विज्ञान विभाग में उनका शोध बेहद अजीब था, क्योंकि यह कुल मिलाकर मन पर नियंत्रण से संबंधित था। हम मजाक नहीं कर रहे हैं: 1950 और 60 के दशक में येल में रहते हुए, डेलगाडो ने प्राइमेट्स के मस्तिष्क में इलेक्ट्रोड इम्प्लांट लगाए और एक रिमोट कंट्रोल का इस्तेमाल करके रेडियो फ्रीक्वेंसी जारी की जिससे जानवर जटिल गतिविधियां कर पाए।

बाद में, उन्होंने एक बैल के मस्तिष्क में एक इम्प्लांट लगाया और उस जानवर के साथ रिंग में उतरे और अपने ट्रांसमीटर का इस्तेमाल करके उसे चार्ज होने से पहले ही रोक दिया। शायद सबसे ज्यादा चिंताजनक बात यह थी कि डेलगाडो ने कम से कम 25 लोगों को तार से जोड़ा था।

व्यावहारिक रूप से, उनके उपकरण का असर सिर्फ लोगों की आक्रामकता पर था, लेकिन वे मन पर नियंत्रण पाने के लिए लगातार प्रयास करते रहे, एक बार उन्होंने डरावने अंदाज में कहा था, “हमें मस्तिष्क को इलेक्ट्रॉनिक रूप से नियंत्रित करना होगा। किसी दिन सेनाओं और जनरलों को मस्तिष्क के विद्युतीय उत्तेजना से नियंत्रित किया जाएगा।”

टॉप न्यूज

Lucknow HighCourt : देवी-देवताओं के अपमान वाली याचिका निस्तारित, कोर्ट ने केंद्र-राज्य सरकार के समक्ष अपनी बात रखने को कहा
यादों की चाशनी में सराबोर हुए केजीएमयू के पुरातन छात्र.... 50 साल बाद लौटे डॉक्टर, फिर गूंजे पुराने दोस्तों के ठहाके
शेल्टर होम में लगाया जाए साइनेज बोर्ड... नगर आयुक्त ने लिया जायजा, हर गतिविधि पर नजर रखने के लिए भरी जाए लॉग बुक
Kashi Tamil Sangamam-4 : दक्षिण भारतीय प्रतिनिधियों ने की यूपी की प्रशंसा, प्रतिभागियों ने योगी सरकार के कार्यों को दिया 10 में 10 नंबर
SMAT: रहाणे की विस्फोटक पारी से मुंबई को मिली जीत, इकाना पर अंतिम दिन कई स्टार खिलाड़ी रहे नदारद