हल्द्वानी: पीटकर फाड़ा कान का पर्दा, तीन तलाक देकर घर से निकाला

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। एक महिला ने ससुरालियों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बनभूलपुरा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। आरोप है कि ससुरालियों ने दहेज के लिए जुल्म की इंतहा कर दी। पीटकर न सिर्फ उसके कान का पर्दा फाड़ डाला। बल्कि उसकी छोटी सी बच्ची को भी पटककर जान से मारने की कोशिश की। बनभूलपुरा पुलिस ने मामला दर्ज कर महिला के आरोपों की जांच शुरू कर दी है। 
 

वार्ड 33 साबरी मस्जिद इंद्रानगर बनभूलपुरा निवासी हिना परवीन पुत्र नूर हसन का शादी वर्ष 2019 में नूरी मस्जिद इंद्रानगर बनभूलपुरा निवासी अफसार पुत्र इकबाल अहमद से हुई थी। आरोप है कि ससुराल वाले दहेज के सामान से संतुष्ट नहीं थे। ससुर इकबाल अहमद, सास मुस्तकीम, जेठ अफजाल और पती अफसार दहेज में कार नही देने पर प्रताड़ित करने लगे। ये आरोप नंदों पर भी है।

पीड़िता के पिता ने 2 लाख रुपए भी ससुरालियों को दिए, लेकिन प्रताड़ना नहीं रुकी। 1 वर्ष बाद बेटी के जन्म से ससुराली आग-बबूला हो गए। पीड़िता को मारा और बच्ची को पटकर कर जान से मारने की कोशिश की। 2 वर्ष बीतने पर दूसरी बेटी पैदा हुई और उसे भी मारने की कोशिश की गई। पुलिस काउंसिलिंग के बावजूद प्रताड़ना नहीं रुकी और ससुरालियों ने हमलाकर कान का पर्दा फाड़ दिया। महिला ने जेठ पर बदनीयती का आरोप भी लगाया। कहा, इसी वर्ष 21 जनवरी को तीन बार तलाक बोल कर पति ने तलाक दे दिया और मेरी दुधमुंही बच्ची व तीन साल की बच्ची के साथ उसे घर से धक्के देकर निकाल दिया। 

संबंधित समाचार