मुरादाबाद: स्मार्ट फोन के जरिए टीटीई-गार्ड करेंगे कोच की निगरानी, लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
मुरादाबाद, अमृत विचार। यात्रियों की सुरक्षा और उन्हें बेहतर सुविधा देने के लिए रेलवे जल्द ही देश की एक्सप्रेस व पैसेंजर ट्रेनों के 6,500 जनरल कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाने जा रहा है। जिसके बाद टीटीई और गार्ड अपने स्मार्ट फोन के जरिये कोचों की निगरानी करेंगे और अगर कोच में कोई घटना या परेशानी होती है तो रेलवे की टीम तुरंत मौके पर पहुंचेगी।
रेलवे यात्रियों को सफर के दौरान बेहतर सुविधाएं देने के लिए लगातार प्रयास करता है। इसी कड़ी में रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा और सफर के दौरान आने वाली परेशानी से निपटने के लिए जनरल कोचों में सीसीटीवी कैमरे लगाने की पहल की है। वैसे तो ट्रेनों के आरक्षित श्रेणी के सभी कोच में एक कोच से दूसरे कोच में जाने के लिए रास्ता होता है, जिससे चलती ट्रेन में सुरक्षा के लिए तैनात पुलिस के जवान, टीटीई व अन्य कर्मचारी आना-जाना करते हैं, जबकि जनरल बोगी में एक दूसरे बोगी में आने-जाने की कोई व्यवस्था नहीं होती है और न ही रेलवे कोई कर्मचारी तैनात किया जाता है।
ऐसे में चलती ट्रेन की जनरल बोगी में यात्री के बीमार होने, अप्रिय घटना होने पर कोई मदद नहीं मिल पाती है। कई बार अपराधी लूटपाट करते हैं और चेन पुलिंग कर बीच रास्ते में उतर कर भाग जाते हैं। जनरल बोगी के यात्री को स्टेशन पर ट्रेन पहुंचने पर ही सहायता मिल पाती है।
ऐसे में रेल मंत्रालय जनरल कोच में यात्रियों की निगरानी व सहायता करने के लिए आधुनिक सूचना तंत्र की सहायता लेने जा रहा है। इसके लिए वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए रेलवे को जारी बजट के पिंक बुक में प्रावधान किया है और बजट भी आवंटित किया है। एक कोच के लिए 3.5 लाख रुपये खर्च कर सीसीटीवी कैमरों के साथ अन्य सुविधा लेस होंगी। स्मार्ट फोन में सीसीटीवी से जुड़ने के लिए टीटीई, गार्ड के अलावा ट्रेन में तैनात सुरक्षाकर्मियों को पासवर्ड आवंटित किया जाएगा, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज का सीधा प्रसारण उन सभी के स्मार्ट फोन पर होगा।
यह भी पढ़ें- मुरादाबाद : ससुर ने की विवाहिता से छेड़छाड़, सात के खिलाफ रिपोर्ट
