पीलीभीत: सितारगंज-मझोला मार्ग पर बाइक टकराई, एक की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Vikas Babu
On

पीलीभीत/मझोला, अमृत विचार। सितारगंज-मझोला मार्ग पर एक गुरुद्वारे के पास दो बाइकों की टक्कर हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया।  अमरिया पुलिस ने दोनों वाहनों को कब्जे में ले लिया है। मामले में कार्रवाई के लिए परिजन से तहरीर मांगी गई है।

अमरिया तहसील क्षेत्र के ग्राम भरा पचपेड़ा के रहने वाले गुरतेज सिंह (25) पुत्र कुलदीप सिंह खेती करते थे। सोमवार सुबह करीब पौने नौ बजे काम के सिलसिले में बिरहनी की तरफ जा रहे थे। उधर,  उत्तराखंड के थाना सितारगंज क्षेत्र के ग्राम विडोरा निवासी 45 वर्षीय जोगिंदर सिंह बाइक से सितारगंज से मझोला की तरफ आ रहे थे।  मझोला कटइया पंडरी गुरुद्वारे के पास पहुंचते ही दोनों बाइकों की टक्कर हो गई।  जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गए। 

राहगीरों से सूचना मिलने पर बिरहनी चौकी प्रभारी राजनाथ सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। आनन-फानन में दोनों को सीएचसी अमरिया भिजवाया। कुछ देर बाद घायलों के परिवार वाले भी आ गए। गुरतेज को उसके परिजन इलाज के लिए उत्तराखंड के हल्द्वानी ले गए। वहां उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे के बाद परिवार में चीख पुकार मची रही।  

यह भी पढ़ें- पीलीभीत: रेल हादसे के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि, दो मिनट का रखा मौन

संबंधित समाचार