मुरादाबाद : यातायात नियमों की उड़ रही धज्जियां, चलती कारों के दरवाजे पर लटक कर लड़कों ने किया स्टंट
मुरादाबाद,अमृत विचार। जिले में यातायात नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं। एक वीडियो वायरल हुआ है, जिसमें कुछ लड़के चलती कारों के दरवाजे पर लटककर मस्ती कर रहे हैं।
वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि कारों की स्पीड भी काफी तेज है। बर्थडे पार्टी के नाम पर करीब एक दर्जन से अधिक लड़के चलती कारों के दरवाजे पर लटकर फिल्मी गानों पर हंगामा करते हुए शहरभर की गलियों और हाईवे पर घूमते नजर आ रहे हैं। इन गाड़ियों में एक सफेद रंग की स्कॉर्पियो पर तो कांग्रेस पार्टी का झंडा लगा दिखाई दे रहा है।
पुलिस गाड़ियों को ट्रेस कर उनके खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है- एसपी ट्रैफिक सुभाष चंद्र गंगवार #MoradabadNews #Moradabad#AmritVicharNews pic.twitter.com/pHf6tlgneA
— Amrit Vichar (@AmritVichar) June 6, 2023
रईसजादों की इस करतूत का वीडियो अब सोशल मीडिया पर सामने है। वीडियो में पहले युवक हंगामा काटते हुए शहर में घूमते नजर आ रहे हैं। साथ ही बीच सड़क पर केक काट कर जन्मदिन का जश्न भी मनाते दिखाई दे रहे हैं। इस पूरे मामले में पुलिस गाड़ियों को ट्रेस कर उनके खिलाफ कार्रवाई में जुट गई है।
ये भी पढ़ें : मुरादाबाद: स्मार्ट फोन के जरिए टीटीई-गार्ड करेंगे कोच की निगरानी, लगेंगे सीसीटीवी कैमरे
