पहलवानों को दिये सारे आश्वासन पूरे करेगी सरकार : अनुराग ठाकुर

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के निवर्तमान अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ 15 जून तक आरोप पत्र दाखिल करने की प्रदर्शनकारी पहलवानों की मांग पर सहमति जताने के एक दिन बाद खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने बृहस्पतिवार को कहा कि सरकार पहलवानों को दिये हर आश्वासन पूरे करेगी।

ये भी पढ़ें - कश्मीर में डीपीएपी ने पर्याप्त राशन की मांग को लेकर किया प्रदर्शन

यौन उत्पीड़न के आरोपों का सामना कर रहे बृजभूषण के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले पहलवानों ने खेलमंत्री के साथ छह घंटे चली बैठक में 15 जून तक एफआईआर पर आरोपपत्र दाखिल करने और 30 जून तक डब्ल्यूएफआई के चुनाव कराने की मांग की थी । इसके साथ ही तब तक उन्होंने प्रदर्शन स्थगित करने पर सहमति जताई थी।

ठाकुर ने यहां कर्णी सिंह निशानेबाजी रेंज पर मिशन ओलंपिक सेल (एमओसी) की 100वीं बैठक के बाद पत्रकारों के पूछे जाने पर कहा ,‘‘ हमने खिलाड़ियों को जो भी आश्वासन दिये हैं, हम पूरे करेंगे । 15 जून तक आरोप पत्र दाखिल हो जायेगा । उसके बाद जो भी फैसला लेना होगा, वह अदालत लेगी।’ बृजभूषण की गिरफ्तारी के सवाल पर उन्होंने कहा ,‘‘ कानूनी प्रक्रिया का पालन होगा।

आरोप पत्र दाखिल होने के बाद अदालत जो भी फैसला सुनायेगी, उसके अनुसार कार्रवाई होगी।’’ चीन के हांगझाऊ में 23 सितंबर से आठ अक्टूबर तक होने वाले एशियाई खेलों के लिये कुश्ती के चयन ट्रायल के सवाल पर उन्होंने कहा ,‘‘ भारतीय ओलंपिक संघ की तदर्थ समिति कुश्ती का कामकाज देख रही है। उन्हें 30 जून से पहले चयन ट्रायल कराने का निर्देश है चूंकि हमें 15 जुलाई की समय सीमा तक दल का नाम भेजना है ।’’

ये भी पढ़ें - पंजाब : लुधियाना कोर्ट परिसर के पास हुआ धमाका

संबंधित समाचार