IS ने ली उत्तर-पूर्व अफगानिस्तान में शोकसभा पर हुए आत्मघाती बम हमले की जिम्मेदारी

IS ने ली उत्तर-पूर्व अफगानिस्तान में शोकसभा पर हुए आत्मघाती बम हमले की जिम्मेदारी

इस्लामाबाद। इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने अफगानिस्तान के उत्तर-पूर्व हिस्से में एक शोक सभा पर हुए आत्मघाती बम हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी थी जबकि 30 अन्य घायल हो गये थे। 

शुक्रवार को आईएस के क्षेत्रीय संगठन ‘इस्लामिक स्टेट इन खुरासन प्रोविंस’ ने कहा कि बृहस्पतिवार को बदखशान प्रांत के फैजाबाद में नबावी मस्जिद के सामने शोक सभा को (उसके) हमलावर ने निशाना बनाया था। तालिबान शासन वाली सरकार ने इस आत्मघाती हमले में जितने लोगों की हताहत होने का आंकड़ा दिया था, आईएस ने उससे अधिक लोगों के हताहत होने की बात कही है। 

आईएस का दावा है कि इस हमले में कम से कम 20 वरिष्ठ तालिबान अधिकारी मारे गये जबकि 50 अन्य घायल हुए। यह शोक सभा बदखशान प्रांत के उपगवर्नर निसार अहमद अहमदी की स्मृति में हो रही थी। मंगलवार को फैजाबाद में एक कार बम हमले में अहमदी की मौत हो गयी थी। मंगलवार को जिस हमले में अहमदी की मौत हुई एवं दस अन्य घायल हुए थे , उस हमले की भी जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ही ली।

ये भी पढ़ें:- Pakistan के बजट को बनावटी बताकर PTI नेताओं ने की आलोचना, वित्त मंत्री पर लगाया आरोप