काशीपुर: साइबर ठग ने 80 हजार रुपये उड़ाए 

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

काशीपुर, अमृत विचार। परिचित बनकर रुपये खाते में डालने का लालच देकर 80 हजार रुपये साइबर ठग ने निकाल लिये।

आवास विकास निवासी विनोद कुमार सिंह ने कोतवाली पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 9 अप्रैल 2023 को उनके फोन पर एक विनोद नाम के व्यक्ति का फोन आया और कहा कि उसके खाते में क्रेडिट नहीं हो पा रहा है, इसलिए 40 हजार रुपये डलवा रहा है।

जिसके बाद उसने पीड़ित के खाते में 40 हजार रुपये डालने का फर्जी मैसेज भेजा। पीड़ित के फोन पर एक लिंक भेजा। जिस पर उसने क्लिक कर अपना पिन डाला तो उसके खाते से 40 हजार रुपये कट गए।

रुपये आने के बजाए कटने की शिकायत पर साइबर ठग ने दोबारा ऐसा करने को कहा। जिसके बाद दोबरा उसके खाते से 40 हजार रुपये और कट गए। तब उससे ठगी का एहसास हुआ। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है।