काशीपुर: अवैध खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर और एक ट्रक सीज
एडीएम ने स्थानीय प्रशासन के साथ कोसी नदी में मारा छापा
काशीपुर, अमृत विचार। प्रशासन ने कोसी नदी में छापा मारकर अवैध खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर, एक ट्रक को सीज करने के साथ ही 3 बाइकों का चालान किया है। इस दौरान पुनरावृत्ति होने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
रविवार को एडीएम जय भारत सिंह ने तहसीलदार युसूफ अली, परिवहन विभाग के अधिकारी के साथ कोसी नदी में छापा मारा। जिसके चलते खनन माफियाओं में हड़कंप मच गया। इस दौरान ग्राम मुकुंदपुर में सरकारी भूमि पर रास्ता बनाकर खनन वाहनों की आवाजाही होती पाई गई। जिस पर उन्होंने रास्ते को बंद करा दिया।
साथ ही अवैध खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर सीज किए गए। इसके बाद टीम ने अजीतपुर कोसी नदी पहुंची, जहां अवैध खनन करने पर एक ट्रक सीज कर तीन बाइकों का चालान किया। तहसीलदार युसूफ अली ने बताया कि मुकुंदपुर और अजीतपुर कोसी नदी में अवैध खनन में लिप्त दो ट्रैक्टर, एक ट्रक सीज कर तीन बाइकों का चालान किया गया है।
