हल्द्वानी: डाकघर से 435 महिलाओं को मिला सम्मान योजना का लाभ  

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। केंद्र सरकार ने महिलाओं के लिए अधिक ब्याज दर पर बचत योजना शुरू की है। शहर के प्रधान डाक घर में अप्रैल माह से अभी तक 435 महिलाओं ने महिला सम्मान बचत पत्र योजना में निवेश कर चुकी है। 

बचत सम्मान योजना के तहत अधिकतम 2 वर्षों तक इस योजना में निवेश करने का प्रावाधान है। इसमें त्रैमासिक चक्रवृद्धि ब्याज पर 7.5 फीसदी तक ब्याज मुहैया कराया जा रहा है। इसी क्रम में आंशिक निकासी की भी सुविधा उपलब्ध है। इस योजना के तहत न्यूनतम 1 हजार रुपये से लेकर अधिकतम 2 लाख रुपये तक निवेश करने की सुविधा उपलब्ध है।

वहीं यह खाता एकल होगा व 3-3 माह के अंतराल में कई खाते भी खोले जा सकते है। लेकिन सभी खातों में जमाराशि मिलाकर 2 लाख रुपये से अधिक नहीं हो चाहिए। खाताधारक 1 वर्ष के बाद जमा राशि का अधिकतम 40 फीसदी तक भुगतान प्राप्त कर सकते हैं। इधर पोस्ट मास्टर दयाल राम ने बताया कि बीते अप्रैल माह से अभी तक डाकघर में महिलाओं ने बचत सम्मान योजना के तहत निवेश करने में रुचि दिखाई है। आने वाले समय में निवेश के आकड़ों में और वृद्धि होगी।  

 

संबंधित समाचार