हल्द्वानी: मुरकुड़िया गांव की 50 आपत्तियों पर होगी मंगलवार को सुनवाई
53 आपत्तियां संशोधित होकर हुई 50
हैड़ाखान गेस्ट हाऊस में होगी सुनवाई
हल्द्वानी, अमृत विचार। जमरानी बांध परियोजना में अंतिम प्रभावित गांव मुरकुड़ियां की सुनवाई मंगलवार को होगी। प्रभावित 6 गांवों में 5 गांवों की सुनवाई पूर्व में हो गई है।
परियोजना प्रबंधक हिमांशु पंत ने बताया कि मुरकुड़िया गांव की 53 आपत्तियां थी जो संशोधित होकर अब 50 रह गई हैं जिनकी सुनवाई मंगलवार को हैड़ाखान स्थित वन विभाग के गेस्ट हाऊस में होगी। उन्होंने बताया कि सुनवाई एडीएम अशोक जोशी की अध्यक्षता में होगी।
सुनवाई में परियोजना के उपमहाप्रबंधक ललित कुमार, सहायक परियोजना प्रबंधक इमरान, उप राजस्व अधिकारी सीएस कांडपाल, जिलेदार सुभाष तिवारी, राजस्व उपनिरीक्षक प्रमोद और गंगादत्त पलड़िया उपस्थित रहेंगे। इससे पूर्व में बनराड़, पसतोला, कनियागोड़, उड़वा और तिलवाड़ी गांव की आपत्तियों पर सुनवाई हो चुकी है।
संबंधित समाचार
टॉप न्यूज
Vijay Hazare Trophy: T20 से बाहर लेकिन इस टूर्नामेंट को खेलते नजर आएंगे गिल...पंजाब की टीम में शामिल
