मुंबई: एक्सप्रेस वे पर सड़क हादसो में चार लोगों की मौत

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

मुंबई। महाराष्ट्र में मुंबई-नागपुर समृद्धि एक्सप्रेसवे के नासिक खंड पर सिन्नर तालुका में खंबले शिवर के पास सोमवार तड़के एक कार के डिवाइडर से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस के मुताबिक यह घटना तब हुई जब टोयोटा इनोवा कार मुंबई से शिरडी जा रही थी।

ये भी पढ़ें - बेंगलुरु करेगा दूसरे ‘इनक्रेडिबल शेफ्स चैलेंज’ की मेजबानी

प्रथम दृष्टया टायर फटने से वाहन अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराया। मृतकों की पहचान रज्जाक अहमद शेख (55), सत्तार शेख लाला शेख (65), सुल्ताना सत्तार शेख (50) के रूप में हुई है, जिनकी मौके पर ही मौत हो गई और फैयाज दगुभाई शेख (40) की नजदीकी अस्पताल में मौत हो गई।

वहीं कार में सवार चार अन्य लोगों को गंभीर चोटें आईं और उन्हें शिरडी के अस्पताल में भर्ती कराया गया। अधिकारी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और संबंधित पुलिस घटना की आगे की जांच कर रही है। 

ये भी पढ़ें - केंद्र सरकार हमारे गले थोप रही है हिंदी को : एमके स्टालिन

संबंधित समाचार