तमिलनाडु: बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी के परिसरों पर ED के छापे

Amrit Vichar Network
Published By Om Parkash chaubey
On

चेन्नई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने धनशोधन के एक मामले की जांच के तहत मंगलवार को तमिलनाडु के बिजली मंत्री वी सेंथिल बालाजी और कुछ अन्य लोगों के परिसरों पर छापे मारे। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी। करूर जिले से ताल्लुक रखने वाले दिग्गज द्रमुक नेता बालाजी ने कहा कि उन्हें यह जानकारी नहीं है कि अधिकारी उनके परिसरों पर क्या खोजने आए हैं।

ये भी पढ़ें - राहुल गांधी ने की अमेरिका में ट्रक की सवारी, कांग्रेस पार्टी ने दिया बयान

उन्होंने जांच में पूरी तरह सहयोग का आश्वासन दिया। राज्य की राजधानी चेन्नई और करूर में बालाजी के परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं। उच्चतम न्यायालय ने बालाजी के खिलाफ कथित ‘नौकरी के बदले नकदी’ घोटाले में पिछले महीने पुलिस और ईडी को जांच की अनुमति दे दी थी। वह राज्य का आबकारी विभाग भी संभालते हैं। सूत्रों ने कहा कि धनशोधन रोकथाम कानून (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।

आयकर विभाग ने भी पिछले महीने राज्य में बालाजी के करीबी लोगों के परिसरों पर तलाशी ली थी। ईडी की तलाशी पर प्रतिक्रिया देते हुए आज बालाजी ने कहा कि वह जांच एजेंसी को पूरी तरह सहयोग देने के लिए तैयार हैं। उन्होंने तलाशी शुरू होने के कुछ ही समय बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘देखते हैं कि वे किस मंशा से आए हैं, क्या खोज रहे हैं।

इसे पूरा हो जाने दें।’’ बालाजी ने आयकर विभाग या ईडी को पूरी तरह सहयोग का आश्वासन देते हुए कहा कि अधिकारी दस्तावेजों के आधार पर उनसे जो भी जानकारी मांगेंगे, वह देंगे। तलाशी शुरू होने के समय सुबह की सैर पर गये मंत्री ने कहा कि अपने परिसरों पर छापों की सूचना मिलने के बाद वह टैक्सी लेकर घर वापस पहुंचे।

ये भी पढ़ें - भोपाल के सतपुड़ा भवन में आग लगी या लगाई गई : कमलनाथ

संबंधित समाचार