मुरादाबाद : दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके, पीतलनगरी में सहमे लोग

Amrit Vichar Network
Published By Priya
On

मुरादाबाद। दिल्ली एनसीआर में भूकंप के झटके महसूस किए गए। इससे पीतलनगरी के लोग भी सहमें। वह दिल्ली, एनसीआर में रहने वाले अपने पारिवारिक सदस्यों, रिश्तेदारों का कुशल क्षेम पूछने में जुट गए। 

भूकंप का केंद्र जम्मू कश्मीर के डोडा जिले में था। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.4 की थी। तीव्रता का था भूकंप। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, भूकंप का केंद्र जम्मू-कश्मीर के डोडा में था।

भूकंप के झटकों का असर पीतलनगरी में तो नहीं था लेकिन बहुत से लोग फिर भी सहम गए। आशियाना की रहने वाली पुष्षा का कहना है कि उनकी बेटी एनसीआर में रहकर निजी फर्म में नौकरी करती हैं जिनके बारे में चिंता होने पर जानकारी ली। सब ठीक होने की सूचना पर सकून मिला।

वहीं वंदना का कहना है कि उनके भाई और भाई दिल्ली में रहते हैं इससे भूकंप आने की सूचना से चिंता हुई। फोन पर हुई बातचीत में सब कुछ ठीक है की जानकारी से संतोष मिला। जिला आपदा प्रबंध प्राधिकरण के आपदा विशेषज्ञ पंकज मिश्र ने बताया कि मुरादाबाद भी भूकंप की दृष्टि से संवेदनशील है। इसलिए सतर्कता बरतने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि भूकंप के दौरान सतर्कता बरतने की जरूरत होती है। भूकंप के दौरान भयभीत न हों शांत रहें। भूकंप के समय फर्श पर झुककर किसी मजबूत मेज या डेस्क के नीचे हो जाएं और उसे कसकर पकड़े रहें। यदि आप बाहर हैं तो खुले स्थान पर जाएं। बिजली के खंभों व तारों से दूर रहें। क्षतिग्रस्त पुल या फ्लाईओवर को पार करने की कोशिश न करें। रेडियो, टीवी या अन्य माध्यमों से मिले संदेश पर ध्यान देकर उसका पालन करें। न खुद अफवाह फैलाएं और दूसरों को भी ऐसा करने से मना करें।

ये भी पढ़ें:- मुरादाबाद : हरथला से अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम, निशानदेही पर व्यापारियों ने जताई आपत्ति

संबंधित समाचार