अल्मोड़ाः तय समय पर पूरा हो पार्किंग स्थलों का निर्माण, डीएम ने दिये निर्देश

Amrit Vichar Network
Published By Shobhit Singh
On

अल्मोड़ा, अमृत विचार। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने आज अल्मोड़ा नगर क्षेत्र में निर्माणाधीन पार्किंग स्थलों का स्थलीय निरीक्षण किया और तत्संबंधी जानकारियां लेते हुए कार्यदायी संस्था ओं के अधिकारियों को जल्द काम पूरा करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी विनीत तोमर ने मंगलवार को नगर क्षेत्र में निर्माणाधीन पार्किग स्थलों का निरीक्षण किया।

सर्वप्रथम जिलाधिकारी ने जीआईसी के निकट बनने वाली पार्किंग का निरीक्षण किया। उन्होंने पार्किंग से संबंधित विभिन्न जानकारियां प्राप्त की। साथ ही सभी आवश्यक कार्यवाहियों को करते हुए कार्य को जल्द प्रारंभ करते हुए कार्य को समय पर पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। इसके पश्चात जिलाधिकारी ने केमू स्टेशन के निकट बन रही पार्किंग का निरीक्षण किया तथा विभिन्न जानकारियां प्राप्त करते हुए निर्देश दिए कि विवाद का निस्तारण करते हुए कार्य को जल्द ही पूर्ण कर लिया जाए। 

तत्पश्चात उन्होंने भैरव मंदिर पार्किंग तथा पांडेखोला पार्किंग का भी निरीक्षण कर पार्किंग निर्माण को जल्द पूरा करने के निर्देश कार्यदाई संस्था सीएनडीएस के अधिकारियों को दिए। इस निरीक्षण में डीएम के साथ एडीएम सीएस मर्तोलिया, परियोजना प्रबंधक सीएनडीएस हरीश प्रकाश आदि अधिकारी मौजूद रहे।

यह भी पढ़ें- Kashipur News: UKSSSC Paper Leak मामले में ED सख्त, एक आरोपी के घर में मारा छापा, संपत्ति की जांच में जुटी

 

संबंधित समाचार