काशीपुर: साइबर ठग ने लेबर सप्लायर के खाते से उड़ाए डेढ़ लाख

Amrit Vichar Network
Published By Bhupesh Kanaujia
On

काशीपुर, अमृत विचार। उत्तर प्रदेश गाजियाबाद के विजयनगर निवासी लक्ष्मी वर्मा ने आईटीआई थाना पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह बाजपुर रोड स्थित केवीएस कंपनी में लेबर सप्लायर है। रविवार की सुबह उसके फोन पर एक युवक का कॉल आया। जिसने खुद को कस्टमर केयर अधिकारी बताया।

कहा कि आपके आरबीएल बैंक के क्रेडिट कार्ड की लिमिट बढ़ानी है। जिसके बाद उसने एक लिंक भेज दिया। कहा कि उस लिंक पर वह सब डिटेल भर दे। जिसके बाद उसकी लिमिट बढ़ जाएगी।

उसने उस लिंक को खोल कर अपनी सारी डिटेल उसमें भर दी। लिमिट तो नहीं बढ़ी, लेकिन उसके क्रेडिट कार्ड से डेढ़ लाख रुपए खर्च किये जाने का मैसेज आया। जिसके बाद उसको अपने साथ हुई ठगी का पता चला। पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है।

संबंधित समाचार