रुद्रपुर: ग्रीष्मकालीन अवकाश में पुस्तकालय खोलने की उठी मांग

Amrit Vichar Network
Published By Shweta Kalakoti
On

एबीवीपी छात्रों ने प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन

विद्यार्थियों को परेशानी होने का लगाया आरोप

रुद्रपुर, अमृत विचार। शहीद भगत सिंह राजकीय स्नातकोतर महाविद्यालय में ग्रीष्मकालीन अवकाश पर पुस्तकालय बंद होने का मुद्दा उठाते हुए एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने प्राचार्य को ज्ञापन सौंपा। उनका आरोप था कि कार्यालय बंद होने से विद्यार्थियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

मंगलवार को ज्ञापन सौंपते हुए कार्यकर्ताओं का कहना था कि ग्रीष्मकालीन अवकाश पड़ने से डिग्री कॉलेज का प्रशासनिक कार्यालय तो खुला रहता है। मगर कॉलेज का पुस्तकालय लंबे समय के लिए बंद रहता है।

जिसके चलते विद्यार्थियों को महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए टीसी और एनसीसी किये छात्रों को सीसी की आवश्यकता होती है। जो कि विद्यार्थियों को मुहैया नहीं हो पा रही है और विद्यार्थी प्रवेश से वंचित हो रहे है। उन्होंने प्राचार्य को ज्ञापन देते हुए पुस्तकालय को नियमित खोलने की मांग की। इस अवसर पर परिषद के प्रदेश सहमंत्री रचित सिंह, राहुल गुप्ता, दीपक भट्ट, मोहित कुमार, अंकित कुमार आदि मौजूद रहे।

 

संबंधित समाचार